बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के चैनपुरवा ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर की जा रही बैरिकेडिंग का विरोध शुरू हो गया। ट्रक ऑपरेटरों एवं व्यापारियों का कहना था कि इससे पुरानी बस्ती में वाहनों की इंट्री नहीं हो पाएगी और उनका कारोबार प्रभावित होगा। विरोध के बाद काम रुकवा दिया गया। व्यापारियों ने चेतावनी दिया है कि यदि उनकी रोजी-रोटी और आवागमन के अधिकार को प्रभावित किया गया, तो वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। घटना स्थल पर पुरानी बस्ती थाना, हड़िया पुलिस चौकी व यातायात पुलिस फोर्स सहित मौजूद रही। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती जयदीप दूबे ने बताया कि वह मीटिंग में हैं। सड़क के दोनों ओर लोहे के पोल खड़े कर उन पर अंडर-हाइट एंगल वेल्डिंग का काम करवाया जा रहा था। जिससे इस मार्ग से बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जा सके।...