भभुआ, अप्रैल 24 -- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में मिनी स्टेडियम निर्माण कराने का दिया गया था निर्देशरामगढ़, कुदरा, मोहनियां में बने हैं मिनी स्टेडियम, भगवानपुर, रामपुर, अधौरा, नुआंव में काम शुरू खेल प्रतिभा में निखार लाने के लिए विभाग की ओर से बनाया जाना है सभी प्रखंडों में मिनी स्टेडियम भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर, दुर्गावती, भभुआ व चांद प्रखंड में अब तक मिनी स्टेडियम का निर्माण नहीं कराया जा सका। जब इसका कारण जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि स्टेडियम के लिए अभी तक जमीन ही उपलब्ध नहीं हो सकी है। हालांकि भगवानपुर, रामपुर, अधौरा व नुआंव में स्टेडियम का निर्माण का काम शुरू कराया गया है। रामगढ़, कुदरा एवं मोहनियां में मिनी स्टेडियम बन गया है। जबकि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने सभी प्रखंडों में स्टेडिय...