रामगढ़, मई 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर थाना क्षेत्र के चैनगड़ा स्थित दामोदर नद के किनारे पाइपलाइन बिछाने के दौरान बुधवार शाम एक हादसा हो गया। पाइपलाइन कार्य में लगे हाइड्रा मशीन का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह पीछे की ओर लुढ़कने लगी। उसी वक्त कुछ बाइक सवार युवक भी नदी से लौट रहे थे और हाइड्रा के पीछे चल रहे थे। लुढ़कती हाइड्रा की चपेट में आकर एक बाइक (संख्या जेएच02यू-9293) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार चैनगड़ा निवासी 18 वर्षीय धनेलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं साथ में मौजूद रिक्की महतो भी चोटिल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल धनेलाल को तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दामोदर नदी किनारे चल रहे पाइपलाइन बिछाने क...