रामगढ़, मई 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। चैनगड़ा में शनिवार को विधायक रोशनलाल चौधरी ने हाई मास्ट लाइट और पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज महतो उपस्थित थे। हाई मास्ट लाइट चैनगड़ा चौक के पास डीएमएफटी मद से 6 लाख 34 हजार रुपए की लागत से लगाई जाएगी। वहीं 7 लाख 13 हजार रुपए की लागत से अमानत अली के घर से एहसान अंसारी के घर तक पेवर ब्लॉक सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा नगर परिषद रामगढ़ के माध्यम से कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में द्वारिका महतो, बिट्टू महतो, कृति बेदिया, उमेश महतो, ललिता देवी, मो गुलजार, मो शमीम अंसारी, तौफीक, फारूक मियां, इस्लाम, क्युम, रुस्तम, अनूप सिंह, गगन सोनी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...