रामगढ़, मार्च 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। चैनगड़ा गांव में रविवार को समाजसेवी बिट्टू महतो के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। बिट्टू महतो ने कहा कि आज के दिन ही 1931 को महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेज़ी हुकूमत ने फांसी दी थी। यह दिन उन शहीदों की शहादत की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान की आहुति दी। उन दिनों शहीद क्रांतिकारियों ने अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक नई दिशा दी। उनका आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में बालेश्वर प्रसाद, उमेश महतो, बंधन महतो , दिनेश ठाकुर, झलकू बेदिया, शराफत अंसारी, चंदन महली, राजू रजक, बसं...