रामगढ़, अक्टूबर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर के चैनगड़ा गांव के मेन चौक स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार को अचानक जल गया, जिससे इराकी टोला, केशरी टोला और उरांव टोला की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। ट्रांसफार्मर जलने के कारण तीनों टोलों के सैकड़ों ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं रहने से लोगों को पीने के पानी, बच्चों की पढ़ाई, मोबाइल चार्जिंग और रात में रोशनी की कमी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। स्थानीय समाजसेवी बिट्टू महतो ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने समय रहते नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया, तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बिजली की नहीं, बल...