किशनगंज, अप्रैल 6 -- किशनगंज, संवाददाता। चैत नवरात्रि को लेकर शहर के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है।आठवें दिन शनिवार को माता के आठवें स्वरूप अष्टम महागौरी की पूजा की गई।आठवें दिन मंदिरों में भक्तों ने माता को पुष्पांजलि भी दी। पुष्पांजलि देने के लिए भक्त अच्छी खाशी संख्या में मंदिरों में जुटे थे।भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे।दुर्गा मंदिरों में माता के जयकारे से वातावरण भक्तिमय माहौल में सराबोर था। वैदिक मंत्रोचारण और विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है।पूजा के दौरान हर कोई माता के जयकारे लगा रहा था। डुमरिया दुर्गा मंदिर,रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर,लोहारपट्टी,मनोरंजन क्लब, खगड़ा दुर्गा मंदिर,पश्चिम पाली दुर्गा मंदिर व उत्तर पाली मंदिर में भी मां दुर्गा की पूजा की जा रही थी। सबसे ज्यादा भीड़ डेमार्केट श...