जमुई, अप्रैल 9 -- गिद्धौर, निज संवाददाता चैत्र नवरात्रि के विजया दशमी के दिन प्रखंड के मौरा, गंगरा व रतनपुर दुर्गा मंदिर मे स्थापित मां दुर्गे की पुजा हर्षोल्लास एवं सामाजिक सदभाव के साथ पूरे विधि विधान व नियम निष्ठा के साथ ग्रामीणों द्वारा पूजा समिति के देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सोमवार की देर संध्या मे रतनपुर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने मंगल कामनाओं के साथ रतनपुर के समीप गढ़वा नदी में किया। वहीं इसके पूर्व मंदिर परिसर में महिलाओं ने विदाई के पूर्व माता को खोईंचा दिया। वहीं माता के अंतिम दर्शन के बाद भक्तों की आंखें नम थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे की जयकारा लगा मंगल जीवन की कामना की। बताते चलें कि चैत नवरात्र पर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर दुर्गा मंदिर में 100 मौरा दुर्गा मंदिर में 150 एवं गांधी ...