बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- चैत्र पूर्णिमा व हनुमान जन्मोत्सव पर दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान कराकर गरीबों व साधु, संतों को दानकर पुण्य भी दिया। शनिवार को चैत्र पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने नगर के विभिन्न घाटों पर स्नान किया। नगर के मस्तराम घाट, परशुराम, कुंज घाट, दिनेश घाट, त्रिवेणी घाट पर हर-हर गंगे के जय घोष के साथ गंगा स्नान शुरू हुआ। स्नान के बाद परिवार सहित आए श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से हवन, बच्चों के मुंडन आदि संस्कार कराए। आस्था मन में लेकर आए श्रद्धालुओं ने स्नान उपरांत भगवान सत्यनारायण कथा का श्रवण कर गरीबों को दान देकर भोजन कराया। देर शाम तक सभी घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही। मस्तराम घाट जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। ...