अयोध्या, अप्रैल 9 -- अयोध्या। संवाददाता रामनवमी मेला के बाद रामनगरी की 84 कोसी परिक्रमा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। यह परम्परागत परिक्रमा बस्ती जनपद के मखौड़ा धाम से बैसाख कृष्ण प्रतिपदा को शुरू होती है और बैसाख शुक्ल नवमी यानी जानकी नवमी को अयोध्या के सीता कुंड में विराम लेती है। इस तरह से करीब 21-24 दिनों तक चलने वाली परिक्रमा में भी हजारों श्रद्धालु गण भाग लेकर पुण्यार्जन करते हैं। श्री अयोध्या धाम 84 कोस परिक्रमा धर्मार्थ सेवा संस्थान की ओर से दशकों से परिक्रमा का संचालन किया जा रहा है। इस बीच विहिप के अनुषांगिक संगठन हनुमान मंडल के तत्वावधान में भी परिक्रमा का शुभारम्भ एक दशक पहले किया गया। वहीं दो साल से श्री सदगुरू कृपा मंडल की ओर से भी परिक्रमा की शुरुआत की गयी है। इसके पूर्व रघुनाथ दास छावनी से जुड़े संत ओंकार दास की ओर से भी प...