हल्द्वानी, मार्च 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नव संवत्सर और चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही शहर में भक्ति की बयार बहने लगी है। रविवार को देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने उपवास रखकर मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की। मां शीतला देवी मंदिर समेत गौलापार स्थित कालीचौड़ धाम सिद्ध पीठ में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। शहर के देवी मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। हर ओर जय माता दी के जयकारे गूंजते रहे। गौलापार स्थित कालीचौड़ धाम में भी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए उमड़े। मां के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पंडित अभिषेक सुयाल ने बताया कि दिनभर श्रीमद देवी भागवत का मूल पाठ हुआ और लक्ष्मी नारायण हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद शा...