देवघर, अप्रैल 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबानगरी में चैत्र नवरात्र की महानवमी तिथि पर रविवार को परंपरानुसार देवी मंडपों के पट खुलने के बाद देवी का दर्शन करने भक्तों की भीड़ जुटी रही। अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देवी मंडपों में जुटने लगी। बाबा वैद्यनाथ मंदिर के पूर्वी द्वार से सटे देवघर के प्राचीनतम पूजा मंडप घड़ीदार घर में मां की पूजा के लिए काफी भीड़ रही। इसी प्रकार भुरभुरा मोड़ स्थित हृदयापीठ, पंडित बीएन झा पथ में बासंती मंडप, बिलासी में सिमरगढ़ा बासंती मंडप, रघुनाथ रोड में बासंती मंडप, भुरभुरा मोड़ में एक पूजा पंडाल, कचहरि रोड स्थित मधुसूदन छौराट राउत नगर दुर्गा मंदिर, बायपास रोड पुरनदाहा दुर्गा मंदिर सहित अन्य सभी पूजा मंडपों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। वहीं मनोरम त्रिकुट पहाड़ देवी मंडप में भी सप्तमी...