देहरादून, अप्रैल 6 -- चैत्र नवरात्रि के समय व्रत में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन निरंतर छापेमारी अभियान चला रहा है। उत्तराखंड के कई शहरों में अष्टमी के दिन भी एफडीए की ओर से बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया। विभाग की ओर से छापेमारी के दौरान ऐक्शन भी लिया गया। स्वास्थ्य सचिव और आयुक्त एफडीए डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि विभागीय टीमों ने प्रदेशभर में 94 से अधिक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दाैरान 13 नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए। देहरादून में 50 किलो संदिग्ध कुट्टू के आटे को नष्ट भी कराया गया। उन्होंने बताया कि देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार के अलावा चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। यहां जांच के लिए मोबाइल वैन के साथ ही अति...