लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चैत्रा वी. ने सोमवार को महानिदेशक आयुष एवं निदेशक आयुर्वेद के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की महानिदेशक के पद पर थीं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और आयुष सेवाओं की गुणवत्ता एवं उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाना और मरीजों को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना ही प्राथमिकता होगी। साथ ही आयुर्वेद के अनुसंधान और प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...