भागलपुर, अप्रैल 8 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चैती वैष्णवी दुर्गा स्थान मोहनपुर नरगा में स्थापित कलश का विधिवत वैदिक विधान से पंडित अजीत चौधरी और यजमान सिकन्दर मंडल द्वारा मोहनपुर घाट पर विसर्जन कर दिया गया। कलश विसर्जन के मौके पर अध्यक्ष पूरन साह, सचिव जवाहर लाल मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, कोषाध्यक्ष गंगा मंडल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे। रात्रि में कलाकारों द्वारा भजन, गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सोमवार रात्रि में निर्देशक सुधीर मंडल एवं सह निर्देशक हिटलर के निर्देशन में देशभक्ति नाटक क्रांति की प्रस्तुति हुई। जिसमें मुख्य कलाकार रंगकर्मी मनोज मंडल, सिकंदर मंडल, भवेश कुमार, गौतम मंडल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके पूर्व संध्या में भजन एवं प्रवचन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें बाबा सूरज दास, बाबा हरि दा...