कुशीनगर, नवम्बर 3 -- जटहा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा ब्लॉक क्षेत्र के माघी कोठीलवा के बलुआ टोला के सामने स्थित चैती राजवाहा नहर की पटरी पर सोमवार दोपहर बाद उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब ठेकेदार द्वारा कटे पेड़ों को काटकर ट्रैक्टर पर लादने का काम किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के जेई सुमित जायसवाल व अमीन मौके पर पहुंचे और पेड़ लाद रहे ठेकेदार को रोक दिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा नीलामी सीमा से अधिक पेड़ लादे जा रहे थे। चैतिराजवाहा नहर की पटरी पर कुल 150 पेड़ों की नीलामी हुई थी। ठेकेदार ने एक सप्ताह पूर्व सभी पेड़ काट लिए थे, लेकिन विभाग का कहना है कि ज़मीन पर गिरे पेड़ नीलामी की सूची में शामिल नहीं थे। इन्हीं पेड़ों को ट्रैक्टर से खींचकर सड़क की ओर ले जाया जा रहा था, जिस पर विभाग ने आपत्ति ...