काशीपुर, मार्च 11 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को ग्राम रूपपुर में बुक्सा समाज की एक बैठक हुई इसमें बुक्सा समाज के लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में चैत (अप्रैल) माह काशीपुर में लगने वाले बुक्सा समाज की कुलदेवी मां बाल सुंदरी देवी के चैती मेला में मांस मछली को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने की मांग जोरशोर से उठी। बैठक में तय हुआ कि इस सम्बन्ध में जल्द ही बुक्सा समाज का एक शिष्टमंडल डीएम रुद्रपुर से मिलेगा। इसके अलावा समाज में चल रही कुरीतियों को जड़ से खत्म करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में बाबू सिंह तोमर, किशन सिंह महंत, रमेश सिंह, कन्हैया सिंह, विजय सिंह, लाखन सिंह, हरि सिंह, अमर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...