काशीपुर, अप्रैल 4 -- काशीपुर, संवाददाता। शुक्रवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे काशीपुर में द्रोणा सागर के टीले की झाड़ियों में लगी आग की चिंगारी ने 50 मीटर दूर चल रहे चैती मेले को अपनी चपेट में ले लिया। मेले में बने अस्थाई थाने के तीन टेंट, पुलिसकर्मियों की चारपाई व अन्य सामान के साथ ही रेड क्रॉस के शिविर का टेंट जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची मेले खड़ा दमकल वाहन और पांच फैक्ट्रियों के वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर बमुश्किल काबू किया। इस दौरान मेले में अफरातफरी मची रही। उधर, आग की सूचना पर मेलाधिकारी समेत तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लोगों को सतर्क किया। काशीपुर में इस समय चैती मेला चल रहा है। मेले में करीब 400 दुकानें लगी हैं। इसके पास में ही द्रोणा सागर का टीला है। शुक्रवार को टीले की झाडियों में अचानक आग लगी तो तेज हवा क...