लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- गोला गोकर्णनाथ। ऐतिहासिक चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर विभूतियों के सम्मान के साथ समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री, एमएलसी अनूप गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, जिला प्रभारी भाजपा वासुदेव मौर्य, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता कार्यक्रम अध्यक्ष सीजीएन पीजी के पूर्व प्राचार्य डॉ. ओपी मिश्र और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने दीप जला कर शुभारंभ किया। ऐतिहासिक मेला चैती के सांस्कृतिक मंच पर हुए समापन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानपुर के एंकर खुशी सिंह और एंकर और कामेडियन अमित बिहारी ने दर्शकों को अपनी वाकपटुता से खूब गुदगुदाया। एंकर अमित बिहारी ने बैंडबाजों की आवाज, फिल्मी कलाकारों की आवाज सुनाई। शैलजा कुशवाहा ने कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत से की। रंगारंग कार्यक्रम के समा...