काशीपुर, मई 2 -- काशीपुर। चैती मेले में माता के दर्शन करने आए एक युवक की चेन छीनकर उचक्का फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुरादाबाद के आशियाना फर्स्ट एमडीए कॉलोनी निवासी आलोक चौहान पुत्र पुखराज सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 6 अप्रैल को वह बाल सुंदरी देवी मंदिर प्रांगण में दर्शन के लिए खड़ा था। इस दौरान भीड़ का लाभ उठाकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसके गले की दो तोले की चेन चुरा ली गई और आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...