लखीसराय, मार्च 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में चैती नवरात्र के लिए पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है। 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू होगी। इस बार माता का आगमन हाथी पर होगा। गमन भैंसा पर होगा। शहर में पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर है। चौती नवरात्र को लेकर शहर में तीन जगह पर पंडाल बनने लगे हैं। शहर के गोपाल भंडार गली में दुर्गा पूजा समिति , वन खंडी दुर्गा पूजा समिति के अलावे बाजार समिति परिसर के आगे श्री नवयुवक बडी दुर्गा चैती पूजा समिति नया बाजार दाल पटटी में चैती दुर्गा पूजा होती है। आचार्य देव शरण पांडे ने बताया कि 30 मार्च को कलश स्थापन के साथ चैती दुर्गा पूजा शुरू होगी। इसको लेकर पूजा कमेटी द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। इस बार माता का आगमन हाथी पर हो रहा है। जो शुभ माना जा रहा है। चौती दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में ख...