गोड्डा, अप्रैल 6 -- गोड्डा । शहर के हटिया चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर में अष्टमी और नवमी को महिलाओं के गले से चेन स्नैचिंग के कई मामले हुए। सीसीटीवी में स्नैचिंग करने वाली महिला की तस्वीर कैद कर ली गई। पूजा समिति द्वारा सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है। नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिबगंज जिला की महिला गिरोह इस तरह की घटना में शामिल होने की बात आ रही है। इसके अलावा भी शहर में कुछ जगह पर चोरी के मामले में आने की बात कहीं जा रही है। पुलिस ने भी इस बात को माना है और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...