लखीसराय, अप्रैल 6 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद और विभन्नि पंचायतों में वासंती दुर्गा की प्रतिमाओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। पुरानी बाजार और तीनमुहानी के पंडाल के नीचे और चंदनपुरा, कोनीपार तथा बड़ी दुर्गा स्थान में स्थापित चैती दुर्गा का दर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रसाद भी चढ़ाया जा रहा है। दुर्गा प्रतिमाओं के आस पास संपर्क सड़क एवं एनएच 80 के किनारे दुकानें सजी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...