गुमला, जनवरी 28 -- गुमला। श्रीचैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक एसएस हाई स्कूल रोड स्थित देवी मंदिर परिसर में संजीव उर्वशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व 14 फरवरी को महा रुद्राभिषेक सह प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वर्तमान अध्यक्ष स्वर्गीय सुरेश मंत्री के आकस्मिक निधन के कारण समिति ने इस वर्ष कार्यक्रम सादगी से मनाने का निर्णय लिया है। सभी सदस्यों द्वारा महा रुद्राभिषेक पूजन के बाद खीर प्रसाद तथा संध्या बेला में हवा-हलवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष भंडारा कार्यक्रम और होली मिलन समारोह भी स्थगित किया गया है।सत्र 2026-27 के लिए संजीव उर्वशी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में सरजू प्रसाद साहू सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...