गुमला, फरवरी 17 -- गुमला संवाददाता चैती दुर्गा पूजा समिति की बैठक स्थानीय देवी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। सुरेश मंत्री की अध्यक्षता वाले इस बैठक में निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि से दो दिन पूर्व 24 फरवरी को देवी मंडप परिसर में महारुद्राभिषेक धूमधाम से किया जाएगा।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाहन 9.30 बजे से होगी। समिति के आचार्य पंडित हरिशंकर मिश्रा और अन्य विद्वान पंडितों द्वारा पूजन कराया जाएगा। पूजा अर्चना में मुख्य जजमान समिति के अध्यक्ष सुरेश मंत्री व उनकी अर्द्धागिनी होंगी। समिति ने सनातनी समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि वे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर दुग्ध अर्पित करें और पुण्य के भागी बनें। पूजन के उपरांत अपराह्न एक बजे से चार बजे तक महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सचिव सरजू प्रसाद साहू,सं...