लातेहार, अप्रैल 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सूर्योपासना का चार दिनी धार्मिक अनुष्ठान चैती छठ महाव्रत मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। महापर्व को लेकर व्रतियों व उनके परिजनों ने खरीदारी शुरू कर दी है। कपड़ा से लेकर दउरा, सूप, मिट्टी के बर्तन, अनाज, चूल्हा, कांसे के बर्तन सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी हो रही है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में सूप 90 से 150 रुपये प्रति पीस बिक रहा है। सूप और दौरा नेतरहाट,तरवाडीह,सोहदाग नावागढ़ व उसके आसपास के इलाकों से मंगाया गया है। मालूम हो कि इस इलाके में बांस के बहुतायत होने व अच्छी कारीगरी के कारण सूप मंगाया जाता है। सूप विक्रेता शांति देवी ने बताया कि इसके अलावा अन्य इलाकों से भी सूप सहित अन्य सामान मंगाये जाते हैं। बाजार में सूप 90 से 100,मीडियम सूप 50 से 60,छोटा सूप ...