बक्सर, अप्रैल 3 -- बक्सर, निज संवाददाता। नगर के विभिन्न गंगा घाटों पर गुरूवार को चैती छठ पर्व की धूम रहीं। रामरेखाघाट, नाथ बाबा घाट, बंगला घाट, जहाज घाट सती घाट और सिद्धनाथ घाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं, पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट रहे। इस क्रम बीडीओ साधु शरण पांडेय पुलिस बल के जवानों के साथ मजिस्ट्रेट के रूप में घाट पर तैनात रहे। प्रशासन की चाक-चौबद व्यवस्था से छठ व्रत शांतिपूर्वक आस्था के माहौल में संपन्न हो गया। बीडीओ ने बताया कि पुलिस जवानों के साथ प्रमुख घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं, घाट पर व्रतियों को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग किया गया था। इस दौरान व्रतियों से घाट के किनारे ही अर्घ्य देने की अपील की जा रही थी। इस दौ...