समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- उजियारपुर। प्रखंड के चैता उत्तरी पंचायत में बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से तंग व परेशान उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बवाल काटा। लोग बार-बार ट्रांसफार्मर जलने का कारण गांव के एक मोबाइल टावर को भी इसी ट्रांसफार्मर से कनेक्शन देना बता रहे थे। ग्रामीण टावर का लाइन काटने पर अड़े थे। हालांकि मुखिया मुकेश पांडेय ने लोगों को शांत कराया। उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कहकर टावर का लाइन कटवाया। इसके बाद लोग शांत हुए। बताया गया है कि पंचायत के वार्ड 3 में ट्रांसफार्मर लगा है। जिससे वार्ड 4, 7, 8 एवं 9 के करीब 350 घरों में बिजली आपूर्ति की जा रही थी। इसी ट्रांसफार्मर से मोबाइल टावर में बिजली विभाग द्वारा लाइन जोड़ दिया गया था। जिसके कारण अतिभार से बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...