समस्तीपुर, जून 14 -- उजियारपुर, निसं। प्रखंड की चैता उत्तरी पंचायत के सिमरा कहरटोली वार्ड 10 में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी। इसमें करीब आधा दर्जन घर जल कर नष्ट हो गया। अगलगी के दौरान इन घरों में रखे सभी सामान अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर आदि जलकर नष्ट हो गया। घटना दिन के 1 व 2 बजे के बीच की है। हालांकि इस बीच सूचना पर अंगारघाट व दलसिंहसराय से अग्निशमन दल पहुंचकर आग पर काबू पा लिया जिससे अलग बगल स्थित अन्य घर आग की चपेट में आने से बच गया। इस दौरान चैता बिजली सबस्टेशन ने भी लगभग एक घंटा तक चैता फीडर की बिजली को बंद कर संभावित खतरा को टाल दिया। इधर घटना के संबंध में गांव के मुखिया मुकेश पांडेय ने बताया की घटना में प्रभावित परिवारों में गणेशी दास, बलराम दास, श्यामबाबू दास, अर्जुन दास, राजीव दास व संजीव दास के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि खाना ...