भभुआ, अप्रैल 7 -- पिया भइले जोगिया फकीरा ऐ रामा... पर श्रोताओं ने खूब बजायी तालियां सबार गांव के मेला मैदान में रामनवमी की रात आयोजित हुई प्रतियोगिता (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सबार गांव के मेला मैदान में रामनवमी पर रविवार की रात न्यू युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विराट चैता महासंग्राम का आयोजन किया गया। बक्सर और औरंगाबाद की गायन मंडली के बीच मुकाबला हुआ। औरंगाबाद की टीम ने बक्सर की टीम को 4 पॉइंट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इस चैता महासंग्राम का उद्घाटना मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता भाजपा नेता अजय दुबे, सबार पंचायत पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, चेनारी जिला परिषद सदस्य चंदन सिंह ने किया। क्लब द्वारा अतिथियों व कलाकारों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। चैता महासंग्राम की शुरुआत बक्सर टीम के व्यास ...