गिरडीह, सितम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित एक पुराना चानक में मंगलवार को नहाने उतरा एक व्यक्ति पानी में डूब गया। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को खंडोली से बुलाये गये गोताखोरों के सहयोग से पानी से बाहर निकाला गया। सबसे पहले पता चलने के बाद मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी तलाश की पर कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पचंबा पुलिस के बुलावे पर खंडोली से बिनोद मिश्रा की अगुवाई में गोताखोरों की टीम आयी और मृतक के शव को खोज कर बाहर निकाला। मृतक पचंबा थाना क्षेत्र के पेसराबहियार निवासी 50 वर्षीय मुर्तजा अंसारी है। पुलिस ने शव को चानक से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था मुर्तजा मृतक के परिजनों ने बताया कि मुर्तजा अंसारी मंगलवार...