संभल, जुलाई 6 -- गवां। रजपुरा क्षेत्र के ग्राम मोलनापुर स्थित हरि बाबा बांध धाम पर चल रहे गुरुपूजा महोत्सव में शनिवार को वृंदावन की गौरांग लीला समिति द्वारा भक्ति भाव से परिपूर्ण रासलीला का मंचन किया गया। प्रथम प्रसंग में भगवान चैतन्य महाप्रभु की जीवन लीला प्रस्तुत की गई, जिसमें नवलदीप गांव में उनके जन्म, पंडित निवाई के रूप में उनकी प्रसिद्धि, और संकीर्तन के माध्यम से समाज उद्धार का मार्मिक चित्रण किया गया। दर्शकों ने मंचन को देख भावविभोर होकर 'हरि बोल' के उद्घोष किए। रात्रि में दूसरे प्रसंग में भक्त प्रह्लाद की कथा का मंचन हुआ। राक्षसराज हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद के विष्णु भक्ति और अत्याचारों के बावजूद उनकी आस्था डिगने न देने की गाथा को मंच पर जीवंत किया गया। होलिका दहन, लोहे के खंभे पर प्रह्लाद को बांधना और अंत में भगवान नृसिंह का प...