देहरादून, अप्रैल 6 -- फोटो -डीएल रोड स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी के जन्म महोत्सव में जुटे श्रद्धालु देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। डीएल रोड स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज का जन्म महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी के शुभ अवसर पर भक्तों ने एक दूसरे को बधाइयां भी दी। सुबह महाराज के शिष्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और आरती उतार कर उनकी महिमा का गुणगान किया। अलग-अलग स्थानों से आए संतों ने भी महाराज की महिमा का गुणगान किया। भक्तों ने महाराज की उदारता, सहनशीलता, शिष्यों के प्रति उनकी कृपा के कई उदाहरण प्रस्तुत किए। मठ रक्षक त्यागी महाराज ने बताया की गुरु जी कहते थे, हमारा जीवन हरि भक्ति के लिए है। उनका जन्म ग्वालपाड़ा में 1924 में हुआ। बचपन से ही उनका आध्यात...