नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज एक बार फिर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी के मामले ने सुर्खियां बटोरीं। इस बार मामला उनकी जमानत याचिका का था, लेकिन सुनवाई शुरू होने से पहले ही एडिशनल सेशन जज अतुल अहलावत ने खुद को इस केस से अलग कर लिया। अब यह मामला आज दोपहर 12 बजे डिस्ट्रिक्ट जज के सामने सुना जाएगा।क्या है पूरा मामला? चैतन्यानंद सरस्वती, जिन्हें पार्थसारथी के नाम से भी जाना जाता है, इस वक्त एक छेड़छाड़ के मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। उन पर दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक शैक्षिक संस्थान में 17 लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप है। दिल्ली पुलिस ने 27 सितंबर को आगरा से उन्हें गिरफ्तार किया था और 28 सितंबर को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड हासिल की थी। इसके बाद 3 अक्टूबर को कोर्ट ने उन्हें 14 दि...