नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। दिल्ली पुलिस ने याचिका पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट से अतिरिक्त समय की मांग की। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पीड़िताएं सेमेस्टर अवकाश के कारण फिलहाल शहर से बाहर हैं, इसलिए उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीप्ति देवेश की अदालत में हुई। पुलिस ने अदालत में मौखिक रूप से कहा कि जांच जारी है और अधिकांश पीड़िताएं चार नवंबर तक शहर से बाहर हैं, इसलिए रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अधिक समय चाहिए। कोर्ट ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जांच जारी होना स्थगन का आधार नहीं हो सकता। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह अगली तारीख पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करें...