नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चैतन्यानंद सरस्वती केस में अहम मोड़ सामने आया है। चैतन्यानंद सरस्वती की जब्ती मेमो की कॉपी देने की मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस मामले में कोर्टरूम में न केवल कानूनी दांवपेच देखने को मिले, बल्कि चैतन्यानंद की पहचान और उनके वस्त्रों को लेकर भी तीखी बहस हुई।जब्ती मेमो पर कोर्ट का सख्त रुख छेड़छाड़ मामले में न्यायिक हिरासत में चैतन्यानंद सरस्वती ने दिल्ली पुलिस से जब्ती मेमो की कॉपी देने की मांग की थी। यह मेमो उनके खिलाफ दर्ज मामले से जुड़े दस्तावेजों से संबंधित है। हालांकि, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) अनिमेष कुमार ने बुधवार को जांच अधिकारी को इस तरह का कोई निर्देश देने से इनकार कर दिया। कोर्ट का कहना था कि चार्जशीट दाखिल होने से पहले जब्ती मेमो की कॉपी देना ...