नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई। अदालत ने कहा कि अपराध की गंभीरता पीड़ितों की संख्या से कई गुना बढ़ गई है। इसलिए, वर्तमान चरण में जमानत देने का कोई पर्याप्त आधार नहीं हैं। चैतन्यानंद सरस्वती फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर वसंत कुंज स्थित एक निजी संस्थान की 17 छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीप्ति देवेश की अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वर्तमान चरण में जमानत देने का कोई पर्याप्त आधार नहीं हैं। अदालत ने कहा कि अपराध की गंभीरता पीड़ितों की संख्या के कारण कई गुना बढ़ गई है। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए 27 अक्तूबर का दिन तय किया है। सरस्वती के वकील का कहना था कि उनके मुवक्किल को झूठा फंसाया गया है और छा...