निखिल पाठक, नवम्बर 19 -- दिल्ली की तीस हजारी अदालत को तिहाड़ जेल प्रशासन ने रिपोर्ट देकर सूचित किया है कि चैतन्यानंद सरस्वती को पूरी तरह सुरक्षित हिरासत में रखा गया है। उसकी जान को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। सरस्वती फिलहाल वसंत कुंज के एक संस्थान की 16 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। चैतन्यानंद ने पिछली तारीख पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार की अदालत में शिकायत दी थी कि तिहाड़ जेल के भीतर उनकी जान को खतरा है। इस पर अदालत ने जेल प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। जेल उप-अधीक्षक की ओर से हस्ताक्षरित स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने आरोपी से उसकी शिकायत पर बातचीत की, लेकिन उसने किसी व्यक्ति का नाम नहीं बताया। आरोपी को सलाह दी गई है कि यदि उसे किसी भी समय परेशानी या खतरा महसूस होता है, तो...