निखिल पाठक, नवम्बर 26 -- दिल्ली पुलिस ने छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के मामले में चैतन्यानंद सरस्वती और 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मामला वसंत कुंज नॉर्थ थानाक्षेत्र से जुड़ा है। चैतन्यानंद को मामले में 27 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। मामले की सुनवाई कल न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार की अदालत में होगी।छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार सरस्वती पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने पद का गलत उपयोग कर शैक्षणिक संस्थान की कई छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। यह संस्था एक ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाती थी। आरोप लगाने वाली 17 छात्राओं में अधिकतम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं।क्या आरोप? छात्राओं ने आरोप लगाए हैं कि सरस्वती उनके साथ गाली-गलौज करत...