प्रयागराज, अगस्त 14 -- इन्स्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज (आईएएससी) की ओर से गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में वैज्ञानिक परिचर्चा आयोजित की गई। संस्थान के सचिव डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि हिंदी में नाना के लिए दूसरे शब्द या विशेषण की जरूरत नहीं पड़ती, परन्तु अंग्रेजी में दादा को भी ग्रैंडफादर कहते हैं और नाना को भी। इसी प्रकार कॉन्शसनेस को हम 'चैतन्यता' के रूप में परिभाषित करते हैं, पर अंग्रेजी में इसके कई मायने हैं। वैज्ञानिक विश्लेषणों के बाद आईएएससी यह आवश्यक समझती है कि कॉन्शसनेस (चैतन्यता) का अर्थ आम आदमी को स्पष्ट किया जाए क्योंकि इसकी सही-सही व्याख्या हमारी विश्वव्यापी प्राचीन संस्कृति में मिलती है और इसका मतलब समझाकर हम सामान्य जन समूह को सांस्कृतिक आचरण के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। परिचर्चा में डॉ. अरविंद सिन्हा, डॉ. कार्तिकय...