नई दिल्ली, जून 18 -- वेट लॉस के कई तरीके आप आए दिन सोशल मीडिया पर देखते रहते होंगे। यह सच है कि अगर आप अपनी डायट और लाइफस्टाइल पर ध्यान दें तो यह टारगेट अचीव करना मुश्किल नहीं है। हालांकि हर किसी के लिए यह संभव नहीं होता कि वह महंगे जिम में पर्सनल ट्रेनिंग ले या डायटीशन रखे। अब टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके एक लड़की ने एक महीने में 5 किलो वजन घटाया है। उसने चैट जीपीटी से मुफ्त में अपना डायट और एक्सरसाइज प्लान बनवाया। यहां जानें उसने AI टूल को क्या प्रॉम्प्ट दिए थे।ऐसे बनवाया चार्ट अंजनी भोज नाम की डिजिटल क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम पर वेटलॉस से जुड़ा एक पोस्ट किया है। यह काफी चर्चा में है। अंजलि ने बताया है कि उन्होंने 40 दिनों में 5 किलो वजन कम किया और इसके लिए चैटजीपीटी की मदद ली। उन्होंने बताया कि चैटजीपीटी को क्या कमांड दिया था। उन्होंने...