पीलीभीत, जून 23 -- पूरनपुर। सोशल मीडिया पर एक किशोरी युवक से चैटिंग कर रही थी। पिता ने चैटिंग बंद कर दी तो युवक ने किशोरी को उठा ले जाने की धमकी दे दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव की रहने वाली किशोरी इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर एक युवक से काफी दिनों से चैटिंग कर रही थी। यह बात अचानक से यवुती के पिता को लगी तो उसने डांटते हुए चैटिंग करने से मना कर दिया। इसकी जानकारी युवक को लगी तो उसने अपना आपा खो दिया। युवक ने सोशल मीडिया पर ही किशोरी को जबरन घर से उठा ले जाने और उसे जान से मारने की धमकी दी। घबराए किशोरी के पिता ने सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...