हापुड़, अक्टूबर 13 -- नगर के मोहल्ला चैटा वाली मढैया में सडक़ पर जलभराव की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बरसात के बाद से अब तक पानी निकासी न होने से मार्ग की स्थिति बेहद खराब हो गई है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले की मुख्य सडक़ पर हर समय गंदा पानी जमा रहता है। इससे न केवल लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों को कीचड़ और जलभराव के बीच चलना बेहद मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के सभासद सतीश सैनी ने कई बार नगर पालिका प्रशासन से जलभराव की समस्या के निस्तारण की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सभासद का कहना है कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद पालिका ने न तो नाली की सफाई कराई और ...