हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। परिवहन विभाग द्वारा अब चैटबॉट व्यवस्था के जरिए वाहनों के चालान उनके मालिकों व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे। जिससे वाहन स्वामी ऑनलाइन चालान भी भर सकेंगे। यह प्रक्रिया जिले में जल्द शुरू होगी। जनवरी से लेकर जुलाई तक के चालान चैटबॉट के जरिए भेजना शुरू भी हो गया है। हाथरस जिले की सड़कों पर वर्तमान में करीब बारह लाख डगर तय कर रहे हैं। इस साल में 13 हजार से अधिक चालान पहुंचे हैं। जिसमें सीट बेल्ट व हेलमेट ओवर लोड आदि के चालान हैं। इसमें काफी वाहन स्वामी ऐसे हैं जिन्होंने आज तक चालान जमा नहीं किए हैं। इस कारण एआरटीओ कार्यालय का लाखों रुपये का जिले में बकाया पड़ा हुआ है। अब वाहन स्वामियों को राहत देने व बकाया वसूली के लिए चैटबॉट का सहारा लेगा। विभाग ने ब्लूटिक सत्यापित व्हाट्सएप के जरिए सीधे मोबाइल पर ई चाला...