हाथरस, अगस्त 29 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। शासन के निर्देश पर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को स्कूल चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कई प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में जाकर चेकिंग की। अलीगढ़ रोड स्थित गांव महामई सलावत नगर में एक विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होते मिला। विद्यालय संचालक को तत्काल विद्यालय बंद करने अन्यथा शिक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने सिकंदराराऊ नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान गांव महामई सलावत नगर में आदर्श ज्ञान दीप विद्यालय संचालित होते हुए मिला जो कि बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा है। मान्यता के कागज मांगे जाने पर स्कूल में मौजूद स्टाफ कोई भी अभिलेख नहीं ...