मुजफ्फर नगर, जून 13 -- सम्भलहेड़ा गंगनहर पुल के निकट चेकिंग कर रही पुलिस ने बाईक पर सवार दो युवकों से अवैध शस्त्र बरामद किए। पुलिस ने दोनो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। संभलहेडा चौकी इंचार्ज आनंद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि गुरूवार को पुलिस गंगनहर पुल के पास चैकिंग कर ही थी। तभी बाइक पर सवार होकर आ रहे संभलहेड़ा निवासी दानिस पुत्र राशिद व शहजाद पुत्र फारूख को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो दानिस के कब्जे से एक चाकू व शहजाद के कब्जे से तमंचा व कारतूस मिला। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी घटना को देने की फिराक में थे। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि दानिस मीरापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है तथा दोनों के खिलाफ गोकशी के कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...