हापुड़, जुलाई 7 -- धौलाना,संवाददाता। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कपूरपुर पुलिस ने ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर केस दर्ज करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह के दिशा-निर्देश पर ऑपरेशन शस्त्र अभियान चलाया। जिसमे मुखबिर की सूचना पर साजिद उर्फ निंगा पुत्र फारूख निवासी ग्राम बझैड़ा कला थाना कपूरपुर को गांव दहीरपुर की जाने वाले रजवाहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा बरामद कर केस दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...