बदायूं, नवम्बर 17 -- कछला, संवाददाता मुख्य चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही महिला को दो ठगों ने चैकिंग का बहाना बनाकर सोने के कुंडल और पैंडल उतरवा लिए। ठग लिफाफे में कागज भरकर महिला के बैग में रखकर फरार हो गए। पीड़िता को बाद में ठगी का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला उझानी कोतवाली के कछला मुख्य चौराहे का है। कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के नहर बरसुआ गांव की रहने वाली कमला देवी पत्नी नरेश पाल वाहन का इंतजार कर रही थीं। वह किसी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने अढ़ौली गांव जा रही थीं। इसी दौरान अचानक दो अजनबी युवक उनके पास पहुंचे और बातचीत में खुद को चैकिंग कर रहे कर्मचारी जैसा प्रस्तुत किया। दोनों ने महिला से कहा कि इलाके में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सोने के आभ...