पिथौरागढ़, जून 8 -- पिथौरागढ़। चैंसर में पानी लीकेज की समस्या से आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। रविवार को सामाजिक सरोकारों से जुडे टिकेंद्र सिंह महर ने बताया कि एक ओर पिथौरागढ़ में पानी की समस्या बनी हुई है और दूसरी ओर चैंसर में पानी लीकेज की समस्या को सही नहीं किया जा रहा है। सैकडों लीटर पानी सड़क में व्यर्थ बह रहा है। इसको लेकर संबधित अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। स्थानीय लोगों ने पानी की लीकेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...