भागलपुर, अप्रैल 4 -- भागलपुर। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव संपन्न होने के बाद भी विवाद और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चैंबर से निलंबित तीन सदस्यों ने गुरुवार को एक निजी संस्थान में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव रद्द कर दोबारा मतदान कराने की मांग की। निलंबित सदस्य अभिषेक जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार चैंबर चुनाव में भारी अनियमितताएं हुई हैं और वे लोग चुनाव परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए चुनाव को रद्द कर पुनः मतदान कराया जाए। प्रेस वार्ता में पदम जैन, अभिषेक डालमिया, अभिषेक जैन और सीए प्रदीप झुनझुनवाला मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...